पहले भी अविका को सम्मानित कर चुका है आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन ने जनपद की उभरती कलाकार अविका सुरभित को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
उक्त जानकारी आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर विनोद कुमार मिश्र 'आर्यन' ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि अविका सुरभित इतनी कम उम्र में देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया चुकी है, जिसे आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले नारी सम्मान का अवार्ड दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इसी फ़िल्म प्रोडक्शन के तहत आगामी 21 जनवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'एक शाम वर्दी के नाम' आदर सम्मान सामारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें होनहार उभरती प्रतिभाओं का प्रदर्शन होगा।
वीके मिश्र ने कहा कि फिल्म प्रोडक्शन होनहार कलाकारों और समाज सेवियों के हुनर जन जन तक पहुँचाने के लिए तत्पर है, जिससे आने वाले समय पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें पहचान मिल सके।
फिल्म प्रोडक्शन का यह भी उद्देश्य है कि युवा, होनहार कलाकार एवं सभी वर्ग के लोगों को देश और समाज के प्रति जागरूक किया जाय, जिससे राष्ट्र में अपनी अच्छी सहभागिता देते रहें। इसी क्रम में शीघ्र ही बाल रत्न सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक पांडे, महासंघ की संस्कृति एवं कला मंत्री आदर्श पूजा एस दहाले, प्रदेश अध्यक्ष संजय पाठक, वरदान मल्होत्रा, शैलेन्द्र मिश्र, डॉ. सुधा शर्मा, अमित तिवारी आदि उपस्थित रहे। आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन की ब्रांड एम्बेस्डर अविका सुरभित के नाम घोषित किये जाने पर माता-पिता सौरभ-रश्मि, एम वी म्यूजिकल ग्रुप के आशीष, मनीष, सजल, देवेन्द्र, शिवानी, कपीश्वर अग्रवाल, विजय श्रीवास्तव, मोनू सिंह, रोहित मिश्र आदि ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ