रेंज कार्यालयों पर दे रहे क्रमिक धरना
कमलेश जयसवाल
धौरहरा खीरी : 13 महीने से बकाया वेतन देने की मांग कर रहे वन विभाग के दैनिक और न्यूनतम वेतन कर्मियों ने बुधवार को धौरहरा रेंज कार्यालय पर धरना दिया।
वन विभाग में विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे दैनिक श्रमिक और न्यूनतम वेतन कर्मियों को बीते 13 महीने से भुगतान नहीं किया गया है। इससे इस तरह के सैकड़ों कर्मचारियों के परिवार आर्थिक संकट में आ गए हैं।
धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना था कि वह लगातार काम करते आ रहे हैं। लेकिन उनका मानदेय विभाग 13 महीने से नहीं दे रहा है।
कई त्योहारों और दैनिक खर्च के कारण उनपर भारी कर्ज चढ़ चुका है। अब स्थिति यह है कि बाजार के दुकानदार उधारी देने से भी मना कर रहे हैं।
इसलिए जिले के सभी रेंज कार्यालयों पर क्रमिक धरना देकर बकाया भुगतान देने की फरियाद अधिकारियों से की जा रही है।
दैनिक व संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है कि वह उनके परिवारों पर भी नजर - ए - इनायत करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ