Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रांतीय आयुवर्दिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ सम्पन्न हुआ अधिवेशन एवं द्विवार्षिक चुनाव

डॉ प्रवीण कुमार राय प्रांतीय अध्यक्ष एवं डॉ जोगेन्द्र सिंह बने प्रांतीय महासचिव

(एस.के.शुक्ला)

प्रतापगढ़। प्रांतीय आयुवर्दिक एवं युनानी चिकित्सा सेवा संघ का अधिवेशन एवं द्विवार्षिक चुनाव  7 एवं 8 दिसम्बर को सूबे की राजधानी स्थित रवींद्रालय में सम्पन्न हुआ। 



उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारियों ने मजबूत संघ के लिए मतदान किया।अधिवेशन की शुरुआत नैंसी एवं पारुल भूषण द्वारा धन्वन्तरि वंदना के साथ किया गया। 



अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि रहे डॉ०अखिलेश वर्मा, रजिस्ट्रार आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बी चिकित्सा बोर्ड ने कहा कि चिकित्साधिकरियों की महत्वपूर्ण मांगे जैसे कैडर रिव्यू, एन पी ए, डायनेमिक ए सी पी एवं चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है,जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है।



इस मौके पर चुनाव अधिकारी प्रोफेसर माखन लाल की देखरेख में प्रांतीय अध्यक्ष, महासचिव सहित कई पदों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से आये आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सधिकारियों ने मतदान किया।



डॉ. प्रवीण कुमार राय को प्रांतीय अध्यक्ष एवं  डॉ जोगेन्द्र सिंह को प्रांतीय महासचिव चुना गया।डॉ धीरेन्द्र कुमार धीमान को उपाध्यक्ष आयुर्वेद, डॉ  सत्येन्द्र कुमार आर्य को उपाध्यक्ष यूनानी, डॉ रश्मि शर्मा को उपाध्यक्ष महिला चुना गया। 



डॉ उदयभान यादव उपमहा सचिव आयुर्वेद, डॉ फरीद अहमद उपमहासचिव यूनानी, डॉ सुषमा देवी उपमहासचिव महिला, डॉ  जितेन्द्र वर्मा संगठन सचिव, डॉ धनंजय आनंद आयव्यय निरीक्षक निर्वाचित हुए।


 लखनऊ मंडल से डॉ बबिता केन, अयोध्या से डॉ शरद कुमार , मेरठ से डॉ अतुल कुमार  , वाराणसी से डॉ राजीव जायसवाल, देवीपाटन से डॉ पुनीत चौधरी,बरेली से डॉ विवेक कुमार मिश्रा,आगरा से डॉ विपिन कुमार सारस्वत, बस्ती से डॉ अरविन्द कुमार, सहारनपुर से डॉ सुधीर, गोरखपुर से डॉ रणधीर यादव, आजमगढ़ से, प्रयागराज से डॉ कामता प्रसाद, झांसी से डॉ सत्येंद्र पटेल, कानपुर से डॉ संतोष कुमार मिश्रा, चित्रकूट से डॉ जनक, विंध्याचल से डॉ प्रवीण मिश्रा मंडल सचिव चुने गए।



प्रतापगढ़ से डॉ उमंग आर्य, डॉ अवनीश पाण्डेय, डॉ पंकज कुमार मिश्र, डॉ ब्रह्मानंद, डॉ पवन मिश्र, डॉ मोनिका अग्रवाल, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ देवराज सहित कई चिकित्साधिकरियों ने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत संघ के निर्माण में अपनी सहभागिता दी। 



अधिवेशन का संचालन डॉ०मोनिका गुप्ता, डॉ० अवनीश पाण्डेय एवं डॉ०बालमुकुंद प्रसाद ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे