अखिलेश्वर तिवारी
तमिलनाडू के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी समेत कुल तेरह सैन्य कर्मियों की मौत पर अल्प संख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए ।
अपने आवास पर शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर सभी मृत सैनिकों के आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया।
इस दौरान श्री सम्मान ने कहा कि सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी समेत ग्यारह अन्य वीर सपूतों का असमय दुनियां से चला जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।
उक्त सभी वीर जवानों को मैं सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ हीं देश वासियों को इस दुःख भरी घड़ी को सहन करने की मैं कामना करता हूं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जमील अहमद, डॉक्टर अनवारुल हक, आतिफ़ काज़मी, इरफ़ान अली, शाहबाज़ खान, मसरत हुसैन, अज़ीम जाफरी, गुलाम रसूल, मो0 वसी, अफ़रोज़ बेग, मो इरफ़ान आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ