रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक आठ वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर बालिका की हत्या का प्रयास कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कुम्हरौरा के पास का है। एक आठ वर्षीय बालिका अपनी छोटी बहन के साथ अपने पिता को भोजन देने जा रही थी। दोनों बालिकाएं गाँव के समीप नहर की पटरी पर पहुंची थी।
उसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और बालिका का मुंह साधकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब बालिका ने विरोध किया तो जान से मार डालने का प्रयास करने लगा। छोटी बच्ची के हल्ला गुहार पर लोग दौड़े, ग्रामीणों को आता देखकर युवक बालिका को कांटो की झाड़ी में फेंककर भागने का प्रयास करने लगा।
ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की माने तो युवक ने यह दूसरी घटना कारित करने का प्रयास किया है। इससे पूर्व वह ग्राम करुआ के मजरा जबदा बगिया के समीप भी एक बालिका को मौत की नींद सुलाने का प्रयास कर चुका है।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एक युवक 11 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी करने का प्रयास कर रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी है। उन्होंने बताया कि बालिका का डॉक्टरी परीक्षण कराकर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ