राकेश श्रीवास्तव
मनकापुर (गोंडा) सोमवार देर शाम आईटीआई लिमिटेड मनकापुर मे नवनिर्वाचित कर्मचारी संघ को मुख्य अतिथि समाज कल्याण मन्त्री रमापति शास्त्री जी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
आईटीआई लिमिटेड मनकापुर मे नवनिर्वाचित कर्मचारी संघ (2021-23) का शपथ-ग्रहण समारोह आईटीआई लिमिटेड के प्रेक्षा-गृह मे सम्पन्न हुआ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथि मनकापुर यूनिट के यूनिट हेड अजय कुमार श्रीवास्तव थे।
मन्त्री ने राजेन्द्र प्रताप तिवारी-अध्यक्ष, उमेश चन्द्र –मन्त्री, गुरु बक्स-उपाध्यक्ष, राम दयाल-संयुक्त मन्त्री, विश्वनाथ यादव-संगठन मन्त्री, जवाहर लाल-प्रचार मन्त्री, दिलीप कुमार-कार्यालय मन्त्री, राकेश कुमार सिंह-कोषाध्यक्ष, एवं सदस्य गुरु प्रसाद, हनोमान प्रसाद, राम राज मिश्रा, बेचू, राम दर्शन तिवारी, जगन्नाथ प्रसाद वर्मा व कविता सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अपने स्वागत भाषण मे संघ के मन्त्री उमेश चन्द्र ने समाज कल्याण मन्त्री रमापति शास्त्री से कम्पनी मे बनने वाले कोविड नियन्त्रण, और सैनीटरी नैपकिन वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन को जगह जगह जैसे स्कूलों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के प्रसाधन मे लगाने की माँग की, इसे बच्चियों और महिलाओं के लिए वरदान बताया।
मन्त्री महोदय ने सभा को अपने सधे हुए शब्दों से संबोधित किया और स्थानीय कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह आईटीआई मनकापुर के साथ हैं और जो भी संभव सहायता होगी वह करेंगे। इस अवसर पर कम्पनी के एचआर प्रमुख श्री वाई एस चौहान के साथ सभी बरिष्ठ अधिकारी, आफिसर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री जे के श्रीवास्तवजी, मन्त्री नदीम जाफरी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख यू पी सिंह, तमाम पत्रकार, साहित्यकार, स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्थानीय कर्मचारी, महिलाएं, बच्चे और आस पास के तमाम लोग उपस्थित थे।
मंच का संचालन जे के श्रीवास्तव ने किया एवं कपिल श्रीवास्तव जी के साथ बच्चों ने कई रंगा-रंग कार्य-क्रम भी प्रस्तुत किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ