जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 दिसम्बर को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कक्षा 12 की भौतिक विज्ञान विषय परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से 1 के मध्य हुआ। परीक्षा में कक्षा 12 के 483 विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। जबकि 04 छात्र अनुपस्थित रहे।
नोडल कॉर्डिनेटर डॉ नीरू टंडन ने बताया कि शनिवार को जिले मे इंटरमीडिएट विज्ञान विषय की परीक्षा सन्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
परीक्षाओं में इंटरमीडिएट विषय की परीक्षा में विद्यालय वार विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार रही। सेंट जेवियर्स 161 छात्रों ने परीक्षा दी।
वहीं 02 छात्र अनुपस्थित पाया गया। पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर के छात्रों की कुल संख्या 96 थी। परीक्षा में अनुपस्थित कोई भी विद्यार्थी नही थे। टिनी टाट्स पब्लिक स्कूल उतरौला में167 बच्चों को परीक्षा देनी थी।
जिसमें 165 छात्र उपस्थित रहे। वही 02 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। एम जे एक्टिविटी उतरौला के छात्रों की कुल संख्या 63 थी जिसमें सभी 63 छात्र उपस्थित रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण ढंग से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ