जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मनुवागढ़ में दो घरों से अज्ञात चोर नगदी जेवर सहित लाखों का माल पार कर ले गए ।
जानकारी के अनुसार सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनुवागढ़ के मजरा गुलजार पुरवा मे 9/10 दिसंबर की रात सीताराम वर्मा पुत्र रामदास के घर में चोरों ने मुख्य दरवाजा के सामने लगे आम के पेड़ पर चढ़ कर छत घर में घुस गए।
दरवाजे, अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर साढे तीन लाख नगदी व साढे आठ लाख कीमत के जेवर पर हाथ साफ किया ।
पीड़ित सीताराम वर्मा ने बताया कि पुत्री वीना देवी 25 वर्ष की शादी की तैयारी के लिए जेवर नगदी रखी थी ।रविवार को ही पिकैवरा थाना मोतीगंज गोंडा से बरात यहां आनी है ।
उसी रात में मनुवागढ़ निवासी हफीजुल्ला खां पिता किनमुन के घर में भी पीछे से चढ़कर चोरो नेदो जोड़ी पायल, चार हजार नगदी पर हाथ साफ किया ।
पीड़ित सीताराम वर्मा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है । प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ