Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में ट्राई ब्रेकर के जरिए हुआ हार जीत का फैसला




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्टेट हॉकी टूर्नामेंट बरसात के कारण नहीं खेला जा सका । 


हालांकि मैच देखने के लिए दर्शक पहुंच रहे थे उत्साह होने के बावजूद भी फील्ड गीला होने के कारण मैच पर पानी फिर गया । 


आयोजक मंडल द्वारा ट्राई ब्रेकर के जरिए टीमों के बीच जीत हार का फैसला करने का निर्णय लिया गया । 

क्वार्टर फाइनल तक का मैच टाई ब्रेकर के जरिए संपन्न कराया गया । मुख्य अतिथि द्वारा पहला गेंद खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया ।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे दो दिवसीय स्टेट प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन क्वार्टर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व विशिष्ट अतिथि के रुप में नेत्र सर्जन डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, डॉक्टर राकेश चंद श्रीवास्तव, हॉकी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, उपाध्यक्ष डॉ नितिन शर्मा एवं डॉक्टर एमपी तिवारी, सलाहकार डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉक्टर ए के सिंह, सुजीत श्रीवास्तव व अजय श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया ।



मौसम खराब होने की वजह से सभी मैचों का निर्णय टाई ब्रेकर के जरिए करने का फैसला किया गया । 

टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच डायस बी एच ए बलरामपुर ने बरेली को हराकर जीता, जबकि दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बलरामपुर स्टार इलेवन ने लखनऊ बाबू सोसाइटी को हराकर जीता । 


तीसरा क्वार्टर फाइनल एन ई रेलवे लखनऊ ने गोंडा की टीम की अनुपस्थिति में वाक ओवर से जीता । गोंडा की टीम अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं पहुंच पाई । 


चौथा क्वार्टर फाइनल एसबी सिंह लखनऊ ने फाइट स्टार क्लब बाराबंकी को हराकर जीता । 

गुरुवार 30 दिसंबर को डायस बी एच ए बलरामपुर, बलरामपुर स्टार इलेवन, एन ई रेलवे लखनऊ तथा एसबी सिंह लखनऊ की टीमें सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी। 

इस दौरान खिलाड़ियों व दर्शकों में जबरदस्त उत्साह को देखने को मिला । टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका दुर्गा प्रसाद खुर्शीद अहमद, मेराज अहमद व ऋषि कुमार ने निभाई । 


मैच के दौरान सचिव रश्मि सिंह, सह सचिव अविनाश पांडे, मीडिया प्रभारी अजीत शुक्ला, सभासद शफीक अहमद, तारिक पठान, नारायण उपाध्याय, अफजाल अहमद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह, विभाग संगठन मंत्री आयुष्मान, विभाग संयोजक जयशंकर मिश्रा, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंकित तिवारी, जिला विस्तारक अभिनव सहित तमाम कार्यकर्ता व दर्शक मौजूद थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे