रजनीश /ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में पुस्तकालय कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका बीईओ सीमा पांडेय ने फीता काटकर उद्धघाटन किया।
करनैलगंज नगर में संचालित कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज बीआरसी परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ फीता काटकर पंडित शांतिलाल त्रिवेदी पुस्तकालय कक्ष का उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्वयं पंडित शांतिलाल त्रिवेदी भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस विद्यालय में 38 वर्षो तक अपनी सेवा दिया और उनके तमाम शिष्य बड़े पदों पर आसीन हैं। अपने नाम से स्थापित पुस्तकालय कक्ष को देखकर वे बहुत ही अभिभूत हुए।
उन्होंने विद्यालय के प्रति अपने संघर्षों को भी सभी के साथ साझा किया। बीईओ ने सभी बच्चो को स्वाध्याय के प्रति जागरूक किया तथा कम लागत मे पुस्तकालय को समृद्ध करने का सूत्र बताया।
इस विद्यायलय के सहायक अध्यापक वकील अहमद द्वारा शाल भेंट कर पंडित जी को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बीईओ करनैलगंज को स्मृति चिह्न एवं बुके देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मनोज कुमार शर्मा, इन्द्र कुमार सिंह, शिव गोपाल चतुर्वेदी, पुस्तकालय प्रभारी चितरंजन त्रिपाठी, वकील अहमद, वरिष्ठ शिक्षिका गौसिया शम्सी, नीतू सिंह, रेशमा सिद्दीकी, शानिया सिद्दीकी, शालू श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार मौर्य सहित विद्यायलय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ