Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से दबंग रास्ता व जलमग्न तालाब की पटाई करवाने में जुटे

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। तहसील मुख्यालय से चंद कदम दूरी पर राजस्व कर्मियों की मिली भगत से जलमग्न तालाब की अवैध पटाई की जा रही है। 


जिसकी शिकायत भी हुई मगर कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। एसडीएम ने भूमि खाली कराने का निर्देश दिया है। प्रकरण नगर करनैलगंज से सटा ग्राम सकरौरा ग्रामीण से जुड़ा है। 


ग्राम कौडहा जगदीशपुर निवासी मोहम्मद रफी ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से दबंग रास्ता व जलमग्न तालाब की पटाई करवाने में जुटे हैं। 


आरोप है कि मना करने पर आमादा फौजदारी हो रहे है। पीड़ित ने बताया कि न्यायालय का आदेश है कि जलमग्न तालाब की भूमि पर किसी तरह का अवैध अतिक्रमण नही किया जा सकता और न ही उसकी नवैयत बदली जा सकती है।


 फिर भी तालाब की पटाई कराई जा रही है। इसी तरह करनैलगंज नगर के करीब आधा दर्जन तालाबों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। कई ऐसे तालाब हैं जिनका लेखा जोखा गायब है और सरकारी अभिलेखों में बदले जा चुके हैं। 


नगर पालिका के पास तालाब व जलमग्न तालाबों की सूची ही नही है। जिससे मनमाना कब्जा कराया जा रहा है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। 


आरआई व कोतवाल करनैलगंज को तालाब की भूमि खाली कराने का निर्देश दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे