रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला करनैलगंज के ग्राम कादीपुर बरदही बाजार में लगाया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर एवं गौ पूजा करके किया। इस मेले में क्षेत्र के किसानों एवं पशुपालकों की भारी भीड़ जुटी।
जिसमें करीब 12 सौ पशुओं का पंजीकरण किया गया। पशुपालकों को पशुओं को पालने का तौर तरीका, उनके चारों एवं दूध उत्पादन के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव एवं बचाव के लिए प्रमुख रोगों उनके लक्षण व रोकथाम के बारे में बताया गया।
पशुओं का टीकाकरण, बधियाकरण एवं पशुओं का बीमा किया गया। इस मौके पर गोंडा जिले के पशुपालन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही और पंजीकरण के बाद पशुओं को पौष्टिक आहार एवं उनकी सुरक्षा, बीमारियों से बचाव के लिए दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
पशुओं को टीका लगाकर उन्हें किलनी, खुर पका, मुंह पका बीमारी से बचाव करने के लिए इंजेक्शन दिया गया। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने पशुपालकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई और प्रदर्शनी में किसानों को पशुपालन के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर डॉ. एसके तिवारी, डॉ.आरएस मिश्रा, डॉक्टर संजय सिंह, डॉ. त्रिवेणी कुमार, डॉ.निशांत यादव, धर्मेंद्र चौधरी, डॉ.वीके पांडेय, डॉ. वीएस पटेल, डॉ. पीके वर्मा, डॉ. विक्रम, डॉ. पदमा चौधरी, डॉ. पूजा आर्या, डॉ. राजकमल चौधरी, डॉ. मदन मुरारी पटेल एवं अतुल कुमार मौर्या, अजीत सिंह के साथ-साथ भाजपा के श्याम किशोर मिश्रा, देवेंद्र दीक्षित ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, आशीष सोनी नगर मंडल अध्यक्ष, अनूप मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ