Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

गोण्डा:क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइलन में मेहनवन डी की टीम ने 76 रन बना कर जीत हासिल किया।

 

बी पी त्रिपाठी /प्रदीप शुक्ला 

मेहनवन गोण्डा:मेहनवन बाजार में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेहनवन (डी) और मेहनवन (सी) के बीच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में मेहनवन (डी) टीम के कप्तान अबुसाद ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।


 तो वहीं मेहनवन (सी) के कप्तान रितेश मिश्रा ने टॉस हार कर बल्ले बाजी के लिए मैदान में उतरे और आठ ओवर में चार विकेट खो कर 66 रन ही बना पाये, जीत का लक्ष्य निर्धारित कर टीम (डी) ने आठ ओवर में महज दो विकेट के नुकसान से 76 रन बना कर विजयी हुए।


 इस फाइनल मैच के मैन ऑफ दा मैच राज शुक्ला को अच्छी बल्लेबाजी के लिए पुरस्कृत किया गया तथा मैन ऑफ दा मैच सीरीज में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सलमान को सपा नेता सुरेन्द्र मोहन मिश्रा ने पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।


क्रिकेट टूर्नामेंट के इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सपा नेता सुरेन्द्र मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश्वर मिश्रा उपस्थित रहे उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने  जीत हार से परे रह कर आपसी सदभाव सदा बनाये रखने की सीख दी है।


 इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता मोहम्मद रिजवान खान, सीता शरन मिश्रा, ताज खान, अथवा सहयोगी के रूप में देवेश ओझा ( अधिवक्ता ) नफीस खान, अब्दुल हाजी (बी.डी.सी.) बब्बन शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे