अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया।
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने बच्चों को विस्तार से जानकारी दी ।
जानकारी के अनुसार 10 दिसम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘विश्व मानवाधिकार दिवस‘‘ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने 1948 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था ।
मानवाधिकार दिवस का उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के पति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है।
सार्वभौमिक मानवाधिकारों में जिंदगी जीने, आजादी और निजी सुरक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, सक्षम न्यायाधिकारण द्वारा बचाव का अधिकार, कानून के सामने व्यक्ति के रूप में मान्यता के अधिकार, भेदभाव से स्वतंत्रता, गुलामी से स्वतंत्रता, अत्याचार से स्वतंत्रता, मनमानी गिरफ्तारी और निर्वासनी से स्वतंत्रता का अधिकार आते है।
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जिन लोगों के ऊपर मानव अधिकारों की रक्षा की जिम्मेदार होती है वही अपने शक्ति का दुरूपयोग कर लोगो के मानव अधिकारों का हनन करने लगते है।
इसलिए इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए की देश के सभी व्यक्तियों को उनके मानव अधिकारों की प्राप्ति हो। इस अवसर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों नें भाषण देकर अपने-अपने विचारों के द्वारा यह बताया कि मानवाधिकार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।
इस मानवाधिकार के गोष्ठी में प्रियश प्रसून मिश्रा, साक्षी त्रिपाठी, आयुशी श्रीवास्तव, आदित्य गुप्ता, जान्हवी राय, ताउत प्रवीन, श्रृयांश मिश्रा, अंशिका यादव एवं अंजली मिश्रा नें अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अध्यापकगण अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने उपस्थित होकर ‘‘विश्व मानवाधिकार दिवस‘‘ को मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ