सीडीएस बिपिन रावत की याद में निकला कैंडल मार्च
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेहदावल के तत्वाधान में कल तीनों सेना प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में हुई मृत्यु पर नगर के नरसिंह गढ़ी मंदिर से कैंडल मार्च निकालकर अंजहिया बाजार ,ठाकुरद्वारा होते हुए अस्पताल तिराहा पर पहुच कर सीडीएस विपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उनको श्रधांजलि दिया गया।
भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत का बुद्धवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 लोगो ने अपनी जान गवा दी।
आज उन्ही के कार्यो को याद करते हुऐ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेहदावल के बैनर तले व्यापारी समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
सीडीएस बिपिन रावत के कार्यों को याद करते हुए व्यापारी व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मेहदावल रविंद्र वर्मा ने कहा की सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मृत्यु से हमने एक ऐसे जांबाज जनरल को खो दिया।
जो सेना का प्रतिनिधित्व के साथ ही साथ देश के हर युवाओं के आदर्श के रूप में देखा जाता था भारत में पहले सीडीएस के रूप में जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल बहुत ही अच्छा था।
कैंडल मार्च मेहदावल नगर की नरसिंहगढ़ी मंदिर से होते हुए अंजहिया बाजार ,ठाकुर द्वारा ,अस्पताल तिराहा पर आकर सीडीएस बिपिन रावत के प्रतिमा पर अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण किया गया ।
इस कैंडल यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल जायसवाल,अजित गुप्ता, विकास अग्रहरी, मनीष अग्रहरी,शेषमणि सिंह,सुधीर जायसवाल, उमेश गुप्ता,अनूप अग्रहरी, अनमोल जायसवाल, गौरव जायसवाल, सुनील जायसवाल,अखिलेश देववंशी,हनुमान, रणधीर सिंह,सचिन कसेरा,गुड्डू पांडेय,बबलू अग्रहरी, गणेश वर्मा,विनोद वर्मा, गौरव आदि लोग सम्मिलित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ