ब्लॉक मे अनुपस्थित कर्मियों पर जताया रोष
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। सांथा ब्लाँक पर अचानक पंहुचे सीडीओ ने ब्लॉक के हर क्षेत्र व कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को गैर हाजिर करने के साथ ही शौचालय निर्माण में लापरवाही पर एडीओ पंचायत को जोरदार फटकार लगाई।
बताते चलें कि गुरुवार को सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे तथा सभी ब्लॉक कर्मियों के कक्ष पर जाकर निरीक्षण किया गया।
जिसमें ब्लाक से अनुपस्थित रहे टी0ए0 बेचू राम, एडीओ आई एस बी मार्कण्डेय पांडेय आदि कर्मियों को गैर हाजिर करते हुए स्पष्टीकरण देने का सख्त निर्देश दिया गया।
इसके बाद एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव से शौचालय निर्माण की प्रगति के बारे में पूछताछ किया गया। जिसके निर्माण में देरी को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द सभी ग्राम पंचायतों के शौचालय का निर्माण शीघ्रता से कराने की बात कही गई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान जेई दिनेश केसरवानी, खुर्शीद अहमद, एपीओ मेराजुलहक, ऋषिकेश, शकील अहमद महेंद्र नाथ राय,आशुतोष कुमार, अरविंद कुमार, उमेश, सत्येन्द्र मिश्र, बृजेश कुमार यादव आशीष उपाध्याय समेत अनेको ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ