Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:विधानसभा सामान्य निर्वाचन :04 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू :डीएम

सामान्य उम्मीदवार को 10 हजार अनुसूचित जाति या जनजाति को 05 हजार का चालान करना होगा जमा

सुनील उपाध्याय

बस्ती।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में आगामी 04 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेंगा। 


उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। 


उन्होने बताया कि 307 हर्रैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट अपर जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 02 में नामांकन होगा। 


308 कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष संख्या 03 निर्धारित किया गया है।


उन्होने बताया कि 309 रूधौली विधानसभा क्षेत्र के लिए पुराना कोर्ट अपर जिला मजिस्ट्रेट, 310 बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट अपर उप जिलाधिकारी कक्ष संख्या 04 तथा 311 महादेवा (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट अपर उप जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 05 नामांकन हेतु निर्धारित किया गया है। 


उन्होने बताया कि नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आमजन का आवागमन बाधित रहेंगा। 


कलेक्ट्रेट की ओर आने वाले प्रत्येक मार्ग पर बैरिकेटिंग की जायेंगी तथा सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए जायेंगे।


उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के नामांकन के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल के उम्मीदवार एक प्रस्तावक के साथ नामांकन हेतु प्रवेश पा सकेंगे। 


निर्दल उम्मीदवार को 10 प्रस्तावक के साथ प्रवेश की अनुमति होंगी। नामांकन चार सेट में दाखिल हो सकेगा। सुविधा एप पर आनलाइन नामांकन किया जा सकेंगा। 


इसकी हार्डकापी निर्धारित नामांकन कक्ष में आकर जमा करना होगा तथा शपथ लेनी होगी।


उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार को राष्ट्रीय बैंक में नया खाता खुलवाना होगा, पूर्व से संचालित खाते मान्य नही होंगे। 


नये खाते की सूचना नामांकन के समय देना अनिवार्य होंगा। प्रत्येक सामान्य उम्मीदवार को रू0 10 हजार की जमानत राशि का चालान जमा करना होगा। 


अनुसूचित जाति या जनजाति को इसका आधा रू0 05 हजार का चालान जमा करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे