Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

सुजौली :पेड़ की डाल टूटने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

सलमान असलम 

सुजौली बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बड़खडिया के मजरा आनंदनगर निवासी राजू उम्र 28 वर्ष घर के लिए जलौनी की  लकड़ी लेने खेत  मोरहवा गया था।


 लकड़ी काटने के लिए वह जैसे ही पेड़ पर चढ़ा वैसे ही पेड़ की डाल टूट जाने के कारण युवक राजू  की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया।


 घटना की जानकारी मिलने पर थाना सुजौली की पुलिस मौके पर पहुंची  सुजौली पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वह अपने पीछे परिवार को छोड़ गया है।

 


परिवार में पत्नी कांशीला, दो लड़कियां व तीन  लड़के है जिनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है अब जिवकोपार्जन के लिए बहुत ही कठिन समस्याओं से गुजरना पड़ेगा।  


इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान जयप्रकाश ने बताया कि मृतक ही अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। 


ग्राम पंचायत सदस्य कलावती ने बताया की राजू मोची गिरी का काम करता था परिवार राजू पर ही आश्रित था अब राजू के चले जाने के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल अशोक कुमार श्रीवास्तव को भी दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे