Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या:हनुमान टेकरी मन्दिर के महंत बनाये गए रामदास महराज

अयाेध्या (वासुदेव यादव) रामनगरी की प्रतिष्ठित पीठ हनुमान टेकरी, ऋणमाेचन घाट की महंती रामदास महाराज काे साैंपी गई। जिन्हें लाेग ददंराैआ सरकार के भी नाम से जानते हैं।

   


बता दे कि साेमवार काे मंदिर में महंताई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अयाेध्याधाम के विशिष्ट संत-महंत और धर्माचार्याें ने रामानंदीय परंपरानुसार महंत रामदास काे कंठी, चद्दर व तिलक देकर महंती की मान्यता प्रदान किया। 


इस माैके पर हनुमान टेकरी के वर्तमान महंत प्रिया शरण महाराज ने कहा कि उन्हें याेग्य उत्तराधिकारी की तलाश थी। जाे आश्रम की सेवा सुचारू रूप से चला सके। वह तलाश अब पूरी हाे चुकी है। 


याेग्य उत्तराधिकारी के रूप में महंत रामदास महाराज मिल गए हैं, जिनकी आश्रम के महंती पद पर ताजपाेशी की गई है। अब वह मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायेंगे। 


वहीं नवनियुक्त महंत रामदास 'ददंराैआ सरकार' ने कहा कि मंदिर में संत, गाै, विद्यार्थी व आगंतुक सेवा भली-भांति चलती रहेगी। वह मठ का कुशल संचालन करेंगे। 


उनके द्वारा ऐसा काेई कार्य नही किया जायेगा, जिससे महंत पद और मठ की प्रतिष्ठा पर आंच आए। मंदिर के उत्तराेत्तर विकास में हमेशा कृत-संकल्पित रहेंगे। महंत प्रियाशरण ने आए हुए संताें का स्वागत-सम्मान किया। 

   

इस अवसर पर दशरथ महल के विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, बावन मंदिर महंत वैदेहीवल्लभ शरण, रंगमहल महंत रामशरण दास, निर्वाणी अनी के श्रीमहंत धर्मदास, अखाड़ा परिषद राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत गाैरीशंकर दास, माैनी माझा महंत रामप्रिया दास, महंत रामप्रकाश दास, महंत रामकुमार दास, महंत अर्जुन दास, महंत मुरलीदास, महंत वीरेंद्र दास, महंत रामनरेश शरण, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत राजीवलाेचन शरण, सिद्धपीठ श्यामासदन पीठाधीश्वर महंत बालयोगी श्रीधर दास, महंत जनार्दन दास, महंत सियाराम शरण, महंत अशाेक दास, महंत संदीप दास, नागा रामलखन, महंत माधवदास, महंत गाैतम शरण, महंत अवधेश दास, महंत गाैरीशंकर शरण, महंत रामनंदन शरण, महंत रमाकांत शरण, पार्षद पुजारी रमेश दास नागा महंत राम लखन दास महराज आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे