Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर पुलिस ने आठ जुआरियों को दबोचकर की बड़ी कार्रवाई

कमलेश जयसवाल

खमरिया खीरी :थाना ईसानगर पुलिस ने निरीक्षक राजकरन शर्मा के निर्देशन में बीती रात हसनपुर कटौली गांव में चल रहे जुएं के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए आठ जुआरियों समेत नकदी व ताश की गड्डी बरामद कर बड़ी कार्रवाई की है। अचानक हुई कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के अन्य जुआरियों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।



थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर कटौली में शिव मंदिर के समीप चल रहे जुएं के अड्डे पर अपने हमराहियों के साथ बीती रात छापामार कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक सतीश द्ववेदी ने जुआरी मुकेश पुत्र सोबरन जायसवल,मुन्नू पुत्र राममिलन,दीपू पुत्र हरिप्रसाद,अमरदीप पुत्र बैजनाथ,दीपू पुत्र सोहन लाल,अभिषेक पुत्र देवेश कुमार मिश्र,श्यामू पुत्र रमेश व बबलू पुत्र याकूब निवासी गण हसनपुर कटौली को पकड़कर फड़ से 11,350 रुपये समेत एक ताश की गड्डी बरामद करते हुए सभी जुआरियों पर मुक़दमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कर दी। 


इस बाबत पुलिस ने बताया कि फड़ से नकदी के रूप में मात्र 11,350 रुपये ही बरामद हुए है। 


वहीं क्षेत्रीय लोगों की माने तो काफी दिनों से चल रहे जुएं के अड्डे पर कार्रवाई के समय लाखों रुपये का गेम हो रहा था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे