Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:डिस्ट्रिक्ट टीचर्स प्रीमियर लीग मे इंनिग्स स्टार को मिला विजेता का खिताब

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। डिस्ट्रिक्ट टीचर्स प्रीमियर लीग मे इंनिग्स स्टॉर को फाइनल विजेता तथा स्पार्टन इलेवन को उप विजेता का खिताब हासिल हुआ। 



प्राथमिक शिक्षको के बीच जिले भर की तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता मे खिलाडियो ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। 


जिले के लालगंज इकाई आयोजन समिति द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता मे जिले के कुल सत्रह ब्लाकों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।


 बुधवार की शाम प्राथमिक विद्यालय केशवपुर मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मे इंनिग्स स्टार और स्पार्टन इलेवन के खिलाड़ियो ने रोमांचक स्पर्धा से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। 


पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन इलेवन ने निर्धारित पन्द्रह ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर एक सौ उन्नींस रन बनाए। लक्ष्य का मुकाबला करते हुए इनिंग्स स्टार की तरफ से कप्तान गौरव सिंह व सचिन कुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 14.2 ओवरों में एक सौ चौबीस रन बनाकर इंनिग्स स्टार ने शानदार जीत दर्ज की। 


समापन प्रतियोगिता मे बतौर अतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने विजेता खिलाडियो को पुरस्कृत किया। आयोजन मे जिला मंत्री कृपाशंकर पांडेय, राजेश सरोज, मंगरौरा अध्यक्ष अरुण सरोज, कालाकांकर आदित्य त्रिपाठी, अध्यक्ष लालगंज नवीन शुक्ला, ब्लाक मंत्री संतोष मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष लालगंज पंकज मिश्रा, बाबागंज प्रभाकर पांडेय का विशेष योगदान दिखा। 


वहीं जिला स्काउड मास्टर सुशील सिंह व जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह ने प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन किया। आयोजन समिति के संरक्षक प्रदीप पाण्डेय दीपक ने स्वागत भाषण तथा नवनीत सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। 



इस मौके पर विनय सिंह, अजय त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ल, प्रफुल्ल पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, अंशुतम सिंह, संदीप यादव, सुनील सिंह, वेदप्रकाश सरोज, उत्तम सिंह, आशीष द्विवेदी, अनुज द्विवेदी, हिमांशु मिश्र, विनोद सरोज, सुधांशु शुक्ल, सुधीर सरोज, निखिल शुक्ल, मनीष यादव, नीलेश मिश्र व सुजीत सिंह आदि रहे। 

___________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे