Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्नलगंज में प्रमुख चौराहों सहित गांवों में गूँजी पैरामिलिट्री फोर्स के टापों की खनक

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा । आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है। 


इसी क्रम में बड़े शहरों के बाद रविवार को पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी, करनैलगंज थाने की पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में मतदान केंद्रों व प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित किया गया। 


इस दौरान कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह द्वारा आमजन से चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। 


वहीं उन्होंने चुनाव में खलल डालने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ीं नजर है। 


चुनाव में खलल डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी भले ही वह चाहे वह जिस भी स्तर के हों। 


प्रशासन पूरी तरह से शांति पूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे