दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा:-नूतन वर्ष 2022 के अवसर पर ग्लोरियस पब्लिक स्कूल एवं श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कालेज बभनजोत गौरा चौकी गोंडा के डायरेक्टर एस के मित्तल व संचालक रिंकू मित्तल ने पत्रकारों को साल,प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
डायरेक्टर एस के मित्तल ने कहा कि कोरोना काल की भीषण तबाही में जिस भी व्यक्ति ने जान गवाईं है।उनके परिजन अतीत समझ कर भूल जाएं तथा जिंदगी की एक नई शुरुआत करें।
आपसी भाईचारे को कायम रखे।उन्होंने आए हुए लोगों से अपील किया कि किसी विशेष व्यक्ति द्वारा इस चुनावी माहौल में उनके द्वारा कहे गए भड़काऊ भाषण,जाति धर्म को लेकर कही गई बातों को निजी रूप से ना लें। क्योंकि यही सोच हमारी समाज को तोड़ने का काम करती है।
हमारा पहला धर्म राष्ट्र धर्म है।इसी सोच को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ना है।उन्होंने आए हुए लोगो को कॉलेज के सभी सदस्यों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
तथा नए वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या एकता मित्तल,प्रबंधक पवन कमलापुरी,अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता(फ्रीलांसर पत्रकार),दुर्गा पटेल,कुलदीप कुमार सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षकाए एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ