BALRAMPUR:पोलिंग बूथ तक नाव के सहारे पहुंचेंगे मतदान कर्मी | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:पोलिंग बूथ तक नाव के सहारे पहुंचेंगे मतदान कर्मी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पोलिंग बूथ तक नाव के सहारे पहुंचेंगे मतदान कर्मी


अखिलेश्वर तिवारी/नरेंद्र पटवा
जनपद बलरामपुर के विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में ग्राम सभा नंदोरी के मजरा भरवलिया गांव मे मतदाताओं के लिए विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी को नांव के सहारे नदी पार करना होगा। 


नदी पार करने के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलने के बाद मतदान कर्मी पोलिंग स्टेशन पर पहुंचेंगे।


जानकारी के अनुसार विकासखंड ग बुजुर्ग का ग्राम पंचायत नंदोरी राप्ती नदी के दोनों तटों पर बसा हुआ है । 


ग्राम पंचायत नंदौरी का एक मजरा भरवलिया नदी के पार होने के चलते लोगों को नाव के सहारे ही आवागमन करना पड़ रहा है। 


स्थानीय लोगों द्वारा नदी पर पीपे का पुल बनाने की मांग बरसों से की जा रही है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही। 


जब चुनाव सामने आ गया है तो एक बार फिर जिला प्रशासन के लोगों को भी समस्याओं से रूबरू होना पड़ेगा । 


राप्ती नदी पर पुल न होने के कारण नदी के उस पार स्थित नंदोरी ग्राम सभा के भरवलिया गांव में मतदान कर्मी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी मतदान संपन्न होने तक तैनात रहेंगे। 


नंदौरी ग्रामसभा में कुल 2350 मतदाताओं वाले भरवलिया मजरे में लगभग 1100 मतदाता है। इस मतदान केंद्र को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में भी रखा गया है। 


चार हजार से अधिक की आबादी वाले इस गांव में पुलिस, स्वास्थ्य, बाल विकास विभाग की टीम को रोज नांव से आना जाना पड़ता है। 


ग्रामीणों मे छात्र, मजदूर, नौकरीपेशा व रोजमर्रा का सामान खरीदने वालों की दिनचर्या में नांव से आना-जाना शुमार है। 


शाम को नाविकों के घर चले जाने के बाद आकस्मिक स्थिति में समस्या और भी विकट हो जाती है। 


ग्रामीण शमशाद, कृष्ण कुमार यादव, मुकीम अहमद, वंशीलाल, रहीम, मुहम्मद अशफाक, नियाज अहमद बताते हैं कि नदी में बाढ़ आने की स्थिति में जून से सितंबर तक नांव का सफर भी जान जोखिम में डालने जैसा हो जाता है। 


ग्रामीणों द्वारा पीपे का पुल बनवाने की मांग भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। 


उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा का कहना है कि पोलिंग पार्टी के आने-जाने व आकस्मिक स्थितियों का सामना करने के लिए नाविकों को नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे