Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:एसयूवी से बाइक को मारी टक्कर,हथौड़े से प्रहार कर अधेड़ की हत्या, भतीजा गंभीर,दिनदहाड़े हुई वारदात,ग्रमीणों ने दो हमलावरों को पकड़ा और पुलिस को सौंपा

एसएसपी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटवाया जाम, भारी फ़ोर्स तैनात 

वासुदेव यादव

अयोध्या। जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार चाचा-भतीजे को क्वालिस से टक्कर मार जान लेने की कोशिश की गई। 



कोशिश सफल न होने पर हथौड़े से प्रहार कर अधेड़ की हत्या कर दी गई।  वहीं उसके भतीजे को गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


वारदात के बाद ग्रामीनों ने चालक समेत दो को पकड़ लिया तथा मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे।  



मौके की नजाकत देख आस पास के थानों की फ़ोर्स बुला ली गई तथा एसएसपी खुद मौके पर पहुंच गए। 


ग्रामीण पकड़े गए लोगों का सार्वजनिक रूप से बयान दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। 


एसएसपी ने मामले में कठोर कार्रवाई आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है।    



बताया गया कि सुबह  थाना क्षेत्र के पारा कैल निवासी सूर्य प्रकाश दूबे उर्फ सूरज दूबे(50) अपने भतीजे अखंड प्रताप दूबे (24) पुत्र जयप्रकाश दूबे के साथ फैजाबाद कचहरी पेशी पर जा रहे थे।इसी दौरान लगभग साढ़े ग्यारह बजे पिपरा ताल के निकट भदरसा की ओर से जा रही क्वैलिस ने सामने से आ रही बाइक को दायीं ओर जाकर जोरदार टक्कर मारकर पटरी स्थित गड्ढे में गिरा दिया। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के वाहन से हथौड़ा और बेसबॉल का डंडा लेकर उतरे तीन नकाबपोश लोगों ने चाचा-भतीजे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 


घटना में सूर्य प्रकाश को मृत जानकर हमलावर वाहन लेकर पारा कैल की ओर ही भाग निकले। 


ग्रामीणों ने उनका पीछा किया गया तो वे स्वयं को घिरता देख और सामने खड़ी ट्रॉली देख पैदल गन्ने के खेत में भाग निकले।



जिनको लोगों ने दौड़ा कर पलिया शिवाला के पास पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 


इधर वारदात की खबर फैली तो दोनों को लेकर थाने की ओर जा रही पुलिस टीम को आक्रोशित ग्रामीणों और महिलाओं ने घेर लिया और उन दोनों का सार्वजनिक रूप से बयान कराने की मांग शुरू कर दी।  


दोनों में से एक ने अपना नाम रिंकू वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा निवासी मऊ शिवाला थाना कैंट और खुद को वाहन का चालक तथा दूसरे ने दिनेश यादव पुत्र राम सुंदर यादव निवासी तसगड़े शाहगंज, थाना इनायतनगर बताया है । 



इनका कहना है की घटना में कुल चार लोग शामिल थे। दो मौके से भाग निकले हैं।  


मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडेय ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उनका आक्रोश समाप्त कराया और अभियुक्तों को थाने भिजवाया। 


इस दौरान एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एसओजी टीम, एएससी/सीओ सिटी पलाश बंसल,  सीओ मिल्कीपुर राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक बीकापुर मणिशंकर तिवारी, थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह, एसओ कैंट, एसओ महाराजगंज, प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर, महिला थाना प्रभारी निशा शुक्ला, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। 

 


मामले में एसपी सिटी विजय पाल सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होने की आशंका है। 


एक आरोपी को हिरासत में लेकर  पूछताछ की जा रही है।उन्होंने बताया कि मौके पर शांति और कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा पुलिस अधिकारीयों और पीएसी की तैनाती की गई है।  


अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।  शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाय गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे