Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ में भव्य रूप से मनाया गया चौरी-चौरा महोत्सव का समापन समारोह

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ :जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशन में जनपद में कल फरवरी 2022 को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया ।


ग्रामों, स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित स्थलों/स्मारकों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा शहीद स्मारक स्थलों पर वन्दे मातरम् का गायन एवं पुलिस बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रधुन का वादन एवं दीपांजलि आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्तम्भ पर मुख्य राजस्व अधिकारी ईन्द्र भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर0के0 सिंह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी।

इस अवसर पर द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुये स्व0 राजबली पाण्डेय ग्राम सराय गनई, रानीगंज की पत्नी कलावती को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। 


इसी तरह जनपद के अन्य शहीद स्मारक स्थलों कहला, रूरे, नमकशायर में दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा अमर शहीदों को याद किया गया। 


इसी तरह से शिक्षण संस्थानों में शहीदों से जुड़ी घटनाओं से सम्बन्धित निबन्ध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, वन्दे मातरम् गायन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। 


जनपद के सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषद बेल्हा में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजत किये गये। 


जनपद में चौरी-चौरा महोत्सव का शुभारम्भ 04 फरवरी 2021 को किया गया था, तब से अनवरत पूरे वर्ष शहीद स्थलों पर स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के साथ ही भिन्न-भिन्न तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे