वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज पर वादी रिजवान हुसैन (एडवोकेट) द्वारा यह सूचना दी गयी थी कि बीते कुछ दिन पूर्व सुबह के समय लगभग 10ः00 बजे कचहरी जाते समय उनके गांव के सलीम व 2 अन्य लोगों द्वारा थाना क्षेत्र रानीगंज के मऊ भट्ठे के पास मुझे असलहा सटाकर मारा-पीटा गया व मुझे धमकाते हुए प्रत्येक महीने में पैसा पहुंचाने के लिए कहा गया।
मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने पर वे लोग वहां से भाग गये।
इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 40/2022 धारा 323, 504, 506, 342, 386 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त मुकदमा की कार्यवाही में थाना रानीगंज के उ0नि0 शिव शंकर राम मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित वांछित आरोपी सलीम अहमद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गोई थाना कंधई को थाना क्षेत्र रानीगंज के जामताली बाजार बैरियर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ