Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

UP Election 2022:करनैलगंज की प्रमुख समस्याओं को लेकर समाज सेवी ने सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों से किया ज्वलंत सवाल

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज की प्रमुख समास्यों एंव मुद्दों को लेकर समाजसेवी अवधेश सिंह ने विभिन्न दलों के प्रत्याशियों से एक ज्वलन्त सवाल किया है। 


विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अवधेश सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से 5 फरवरी से क्रमवार प्रश्न कर रहे है। 


पहले दिन उन्होंने करनैलगंज के प्रसिद्ध कन्हैयालाल इंटर कालेज वेशकीमती भूमि खेल मैदान के सम्बन्ध में कहा कि उक्त कालेज की भूमि को भूमाफिया कब्ज़ा करना चाहते है। 


जबकि प्रकरण एसडीएम व तहसीलदार करनैलगंज के यहां विचाराधीन है। जो राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते निस्तारण नही हो पा रहा है। 


जब कि उच्चन्यायालय के निर्देश के क्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल ने तहसीलदार व एसडीएम को प्रकरण को 3 माह में निस्तारित करने का निर्देश दिया था। 



उस निर्देश को करीब 10 माह हो रहे हैं, प्रकरण अब तक निस्तारित नही हो सका। दूसरे दिन 6 फरवरी को उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली एंव बाराह भगवान के अवतरण स्थल होने के बावजूद राजापुर पसका क्षेत्र उपेक्षा का शिकार है, जो निंदनीय विषय है। 


अभी तक किसी भी निर्वाचित प्रतिनिधि ने इसे विकसित करने के लिये कोई प्रयास नही किया। यह क्षेत्र पर्यटन का प्रमुख केंद्र भी हो सकता था। 


उन्होंने क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी, बीएसपी प्रत्याशी रंजीत गोस्वामी व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिह सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों से उक्त विषय पर राय 9 फरवरी तक मांगा है। 



उन्होंने कहा है अभी दो और मुद्दे है इन सभी का निराकरण जो प्रत्याशी कराने का वादा करेगा उसका वह तथा उनके समर्थक 10 फरवरी को निर्णय लेकर समर्थन करेंगे। 



साथ उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि एक जागरूक मतदाता को किसी का समर्थन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करना चाहिए। 



जैसे सभी पार्टियों के घोषणा पत्र की तुलनात्मक समीक्षा करके जनहित में क्या औऱ कौन सी पार्टी का घोषणा पत्र बेहतर है। 


राजनैतिक दलों की सैधांतिक समीक्षा, जो प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों से हैं उनका विगत 10 वर्षो का जनहित के संघर्ष का अध्ययन, क्षेत्र के विकास के लिये प्रत्याशियों की प्रतिबद्धता, निजी हितों के लिये कौन सा प्रत्याशी क्षेत्र के लिये उपयोगी होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे