दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा: गौरा विधानसभा से सपा प्रत्याशी संजय विद्यार्थी क्षेत्र में जनसम्पर्क कर मांगा जनता से समर्थन।
विधानसभा के टिकट की दावेदारी को लेकर कई दिनों से चल रहे कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस शनिवार को खत्म हुआ ।
जैसे ही गौरा विधानसभा से संजय विद्यार्थी का टिकट फाइनल हुआ कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
रविवार को जैसे ही संजय विद्यार्थी लखनऊ से गौरा पहुँचे कार्यकर्ताओ ने चाँदनीचौक, पटखौली, खालेगांव, मसकनवा बाजार , भोपतपुर, हथियागढ़, घारीघाट में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
भ्रमण के बाद घर पहुंचे जहां पर अपने माता का आशीर्वाद लिया जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, गरीब, वंचित शोषित युवा, बेरोजगार त्रस्त है।
इस बार सपा कार्यकर्ता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के सिपाही हर गांव में बीजेपी को हराने के लिये तैयार बैठा है।
इस बार निश्चित गौरा में बदलाव होगा और प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे इस बार जनता मन बना चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ