सलमान असलम
बहराइच ब्रेकिंग :बहराइच में खबर करने से रोकने पर दरोगा के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा,भारी संख्या में एकत्रित होकर पत्रकारों ने जताया विरोध,प्रशासन को दी गयी जानकारी,पत्रकारों के प्रतिनिधियों से सीओ सिटी से हुई वार्ता,सी ओ के आश्वासन पर पत्रकार हुये शान्त सी ओ सिटी ने दो दिनों में कार्यवाही कराने के लिये लिया समय,पत्रकारों ने कार्यवाही न होने परआंदोलन छेड़ने की दी चेतावनी,नगरीय क्षेत्र के रोडवेज चौकी प्रभारी द्वारा बीती रात एक खबर की वीडियो बना रहे पत्रकार को रोक कर उसके साथ की गई अभद्रता व फर्जी मामले में फंसाने की भी दी गयी धमकी,सूचना पाकर दर्जनों पत्रकार हुये इकट्ठा सीओ सिटी के हस्तक्षेप से फिलहाल मामला टल गया और सुबह पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल (जिसमे करीब दो दर्जन पत्रकार शामिल थे)ने सी ओ सिटी से मुलाकात कर कार्यवाही करने की की मांग, पत्रकारों की बातें सुनने के बाद दिया गया कार्यवाही का भरोसा फिलहाल पत्रकारों ने सी ओ सिटी के आश्वासन को मानते हुए उनके दिये गये समय का कर रहे हैं इंनतज़ार......
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ