डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोण्डा : बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा की जा रही जनसुनवाई में उपस्थित होकर लखनऊ के एक बडे व्यापारी राजेश ट्रेडर्स ऐसबाग लखनऊ के मालिक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उनके फर्म द्वारा उडीसा से 17 टन सरिया ट्रक के माध्यम से मंगवाया था। जिसका भुगतान कर दिया गया था।
27 जनवरी को ट्रक उडीसा से चला था, 01 फरवरी को ड्राइवर जो कि गोण्डा का रहने वाला था के द्वारा व्यापारी को ट्रक व सरिया चोरी हो जाने के बारे में बताया गया एवं इस सम्बन्ध में जनपद अयोध्या में शिकायती प्रार्थना पत्र देना भी बताया गया।
जिसको लेकर लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क किया गया।
लखनऊ पुलिस के द्वारा व्यापारी को गोण्डा पुलिस से सम्पर्क करने के लिए बताया गया जिस पर व्यापारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को पूरे प्रकरण के बारे में अवगत कराया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा प्रथम दृष्टया ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल थाना वजीरगंज पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया साथ ही व्यापारी के साथ घटित घटना के खुलासे के लिए 03 टीमों का गठन किया गया।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना वजीरगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मात्र 12 घण्टे के अन्दर घटना में संलिप्त 02 आरोपी ट्रक चालक हफीज व माल खरीदने वाला अशोक प्रजापति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 टन सरिया, 01 ट्रक, बिक्री का 02 लाख रू0 नगद, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल फोन व तमंचा कारतूस बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त हफीज द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की पैसे की लालच में आकर उक्त घटना कारित किया था तथा बचाव हेतु जनपद अयोध्या में जनशिकायत के माध्यम से ट्रक व सरिया गायब होने का झूठा प्रार्थना पत्र दिया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना वजीरगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया जिनके पास से 12 टन सरिया, 01 अदद ट्रक नं0 यू0पी0 42 बीटी 1645 तथा 02 लाख रू0 नगद व 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल बरामद किया ।
थानाध्यक्ष वजीरगंज राकेश सिंह ने बताया कि प्रभारी एस0ओ0जी0 सुनील कुमार, हे0का0 राकेश सिंह, का0 अमित यादव, का0 अरविन्द कुमार, का0 अमित पाठक, का0 आदित्य पाल, का0 अमितेश सिंह व आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित सर्विलांस सेल ने गिरफ्तार किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ