Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नारी को ससक्त बनाने की लिए एक पहल

सुनील गिरि

हापुड़: जहां केंद्र व राज्य की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है।


 तो वही महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार देने के उद्देश्य से आनंदा डेयरी ने महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद गांव में आउटलेट खोलने का शुभारंभ किया है। 


पहला आउटलेट जनपद हापुड़ के पिलखवा के गांव खैरपुर खैराबाद में ग्राम प्रधान की पत्नी द्वारा फीता काट कर जिसका उद्घाटन कराया गया । 


 दावा किया जा रहा है कि जल्द ही और भी महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद सभी गांव में इसी तरह के आउटलेट खोले जाएंगे । 


तो वही सबसे पहला आउटलेट के ओनर सरिता ने बताया कि की यह पहल बहुत अच्छी है अब तक महिलाएं केवल घरों तक सीमित थी लेकिन अब वह भी इस तरह के आउटलेट खोलने के बाद अपने परिवार में देश के लिए सहभागिता करेंगे तो वही आनंदा डेरी के चेयरमेन राधेश्याम दीक्षित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि  हापुड़ सहित उत्तर प्रदेश में अनुमानतः 6000 गावों में मॉडल शॉप की व्यवस्था करके ग्रामीण क्षेत्र में नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने एवं किसानो एवं पशुपालकों  की आय बढ़ाने हेतु कृत संकल्प हैं ओर ऐसे सभी मॉडल आउटलेट की फ्रेंचाइजी देश एवं प्रदेश के सभी शहरों व गांवों में दी जाएगी। 


तो आज के शुभारंभ के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया । आनंदा डेयरी के चेयरमैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य हापुड़ क्षेत्र के सभी गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देना है जिससे महिलाएं और ज्यादा स्वाबलंबी हो सके। 


आनंदा मॉडल शॉप का संचालन महिलाओ के द्वारा ही किया जायेगा| इसी तरह की मॉडल शॉप प्रत्येक गांव में खोलने की योजना है। 


महिलाओं को  आनंदा मॉडल शॉप खुलवाने के लिए जागरूक किया गया। और महिलाओं को जो भी सुविधाएं इस आउटलेट को खोलने की चहियेगी तो आनंदा उनकी हर तरह से मदद करेगी अगर उन पर पैसा नहीं है तो उन्हें सस्ते ब्याज पर बैंकों से पैसा दिलवाया जाएगा जिससे महिलाएं अपना काम शुरू कर स्वाबलंबी बन सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे