बी पी त्रिपाठी
गोण्डा के नए डीएम उज्जवल कुमार बनाए गए। चुनाव से पहले डीएम मार्कण्डेय शाही को हटाते हुए बड़ा फेरबदल कर दिया है।
बता दें कि बीते माह जनवरी में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से मार्कण्डेय शाही पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से हटाने की मांग की थी|
20 जनवरी, 2022 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र लिखकर कहा था,''गोण्डा के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही भाजपा सांसद बृृजभूषण शरण सिंह के रिश्ते में है और गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह एवं सत्तारूढ़ दल भाजपा के इशारे व दबाव में काम कर रहे है।
बताया गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सांसद बृृजभूषण शरण सिंह के रिश्ते में समधी लगते है और सांसद के व्यक्तिगत निजी कार्यक्रमों में शामिल रहते हैं।
जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की थी कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जनपद गोण्डा के वर्तमान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पद से हटाया जाए तथा जनपद से बाहर स्थानान्तरित किया जाए तथा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाय।
बताया जा रहा है कि उक्त पत्र को संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को हटाते हुए नवागत डीएम के रूप में उज्ज्वल कुमार को भेजा है।
कौन है उज्ज्वल कुमार
वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर उज्जवल कुमार जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
उज्जवल कुमार अपने शांत स्वभाव और कर्मठता के कारण यूपी सिविल सर्विस में अलग छवि वाले अधिकारियों में शामिल हैं।
मूल रूप से झारखंड के निवासी उज्जवल कुमार का जन्म 24 मई 1984 को हुआ था।
2012 में आईएएस में चयनित होने के बाद 18 अप्रैल 2013 को उनको डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए इटावा जनपद में तैनात किया गया।
इसके बाद उज्जवल कुमार 7 अगस्त 2014 से 20 अप्रैल 2016 तक मुजफ्फरनगर जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे।
उन्होंने यहां तहसील सदर के उप जिलाधिकारी पद पर काफी सराहनीय कार्य किया। यहां से उनको सीडीओ मैनपुरी बनाकर भेजा गया।
वह मुरादाबाद में भी सीडीओ रहे। वहां से उनको नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन की जिम्मेदारी दी गयी और इसके बाद वह निदेशक सूचना के पद पर रहे।
नगर आयुक्त प्रयागराज रहते हुए आईएएस उज्जवल कुमार ने उत्कृष्टता के शिखर तक सफलता अर्जित करने का काम किया।
उन्होंने प्रयागराज में 66,000 पौधों का वितरण एक साथ, एक ही स्थान पर व एक निश्चित समय सीमा के अंदर हुआ।
इसके लिए प्रयागराज को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया। यह विश्व रिकॉर्ड प्रयागराज के नाम पर दर्ज हुआ तो शासन की भी प्रशंसा हुई।
इस उपलब्धि के लिए आईएएस उज्जवल कुमार ने प्रयागराज वासियों का हृदय से अभिनंदन करते हुए उनके प्रयासों को इसे समर्पित किया।
अब उज्ज्वल कुमार को गोण्डा में जिला मजिस्ट्रेट की बड़ी जिम्मेदारी देकर चुनाव आयोग ने शतप्रतिशत निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दायित्व सौंपा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ