कमलेश जयसवाल
धौरहरा खीरी :जनपद खीरी की तहसील धौरहरा क्षेत्र के थाना ईसानगर निरीक्षक ने सामान्य विधान सभा चुनावों को गंभीरता से लेते हुए सीओ टीएन दुबे की देखरेख में कच्ची शराब के ख़िलाफ़ अभियान मंगलवार को भी जारी रखते हुए गांव टपरा मजरा शिवपुर गांव से 2000 लीटर लहन को जब्त कर नष्ट करते हुए 127 लीटर शराब को बरामद कर बुधवार को दो लोगों को जेल भेज दिया।
निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने अवैध शराब के खिलाफ कमान संभालते हुए मंगलवार को भी अभियान जारी रख क्षेत्र के गांव टपरा मजरा शिवपुर में 2000 लीटर शराब बनाने के लिए धधक रही लहन को नष्ट करते हुए 127 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए कलीम पुत्र अब्दुल खलीक,नसरुद्दीन पुत्र खलीक को पकड़कर बुधवार को मुक़दमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
इस दौरान निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, उपनिरीक्षक साहबलाल ,सिपाही दीपक कुमार,जितेंद्र कुमार,अशोक तिवारी,राहुल सहित महिला सिपाह विभा यादव,रूमा देवी व अर्चना मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ