कमलेश जयसवाल
धौरहरा खीरी:जनपद खीरी के ईसानगर क्षेत्र में बुधवार को कई घण्टों तक हुई झमाझम बारिस के बाद कस्बा खमरिया तालाब में तब्दील हो गया।
वहीं गांवों में लबालब भरे पानी कीचड़ से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ने लगा है।
भारी बारिश से हुए जलभराव के चलते आमजन की मुसीबतें बढ़ने लगी है। वहीं क्षेत्र में गेंहू की फसलों को नया जीवन मिल गया।जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी व्याप्त हो गयी।
वहीं बारिस व तेज हवाओं के दौरान गन्ना,सरसों की खेती कर रहे किसानों को नुकसान उठाना पड़ गया।
बुधवार को सुबह से ही क्षेत्र में हुई तेज बारिस में हुए जलभराव से कस्बा खमरिया में सागर मेडिलक स्टोर से लेकर चीनी मिल गेट तक देखते ही देखते तालाब में तब्दील हो गया।
कस्बे में पानी से उत्पन्न हुए कीचड़ से लोगों को चलना मुश्किल हो गया। वहीं सागर मेडिकल स्टोर से चीनी मिल गेट तक मुख्य सड़क पर कई फुट बना कीचड़ बाइक सवार व चार पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना की दावत देने के साथ साथ लोगों के मुसीबत बन गया है।
वर्षों से कीचड़ व धूल से गुजर रहे कस्बे के व्यापारियों समेत दूरदराज से आने जाने वाले लोगों के साथ स्कूल कालेज आने जाने वाले विद्यार्थियों,बैंकों,अस्पताल आने जाने वाले बच्चों,बुजर्गों, नवजवानों व मरीजों को भरे पानी से बने कीचड़ में निकलने से परेशानियों का सामना करना पड़ने लगा है।
बावजूद ज़िम्मेदार सबकुछ जानकर इसी जलभराव कीचड़ में निकलकर चुप्पी साधे हुए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ