सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में बालू खनन की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को देख खनन कर रहे लोग भाग खड़े हुए।
अधिकारियों को रास्ते में बालू लदा ट्रक भी मिला, जिसे थाने ले जाने में खनन अधिकारी व पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सरयू नदी के नौरहनी घाट से पूरब देवरिया उर्फ टेगरिहा बाबू के गाटा संख्या 567 में खनन पट्टा स्वीकृत है।
लेकिन, इस गाटे का राजस्व चिन्हांकन अभी तक नहीं किया गया है। इस गाटा संख्या में करीब दर्जनभर किसान सह खातेदार है।
बिना पैमाइश खनन कराने की शिकायत किसान राम विलास, राज बहादुर सिंह, रामसागर आदि ने मुख्यमंत्री तक से की है।
शिकायत के बाद जिला खनन अधिकारी योगेंद्र भदौरिया जांच करने पहुंचे। वे जांचकर लौट रहे थे तभी बालू लदा ट्रक रास्ते में मिल गया।
उन्होंने ट्रक ड्राइवर से गाड़ी थाने ले जाने के लिए कहा तो उसने ट्रक मालिक को इसकी जानकारी दिया।
मालिक ने जीपीएस के माध्यम से ट्रक का इंजन लॉक कर दिया। ट्रक स्टार्ट करने के लिए पुलिसकर्मी बड़ी देर तक जद्दोजहद करते रहे। लेकिन, वे कामयाब नहीं हुए।
कलवारी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शाही ने बताया कि ट्रक स्टार्ट करने की कोशिश की जा रही है।
इसे थाने लेकर ले जाया जाएगा। खनन अधिकारी ने बताया कि किसानों की शिकायत पर जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ