गोण्डा: मनकापुर रेहरा मार्ग पर ब्लोरो के टक्कर से से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को मनकापुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्कूटी सवार घायल को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल मनकापुर ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद मनकापुर रेहरा मार्ग स्थित कुडासन बाजार में एक चारपहिया बोलेरो चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुवे एक स्कूटी सवार ब्यक्ति को सामने से टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को मनकापुर सीएचसी पहुँचाया जहां उसकी मृत्यु हो गयी है।
वाहन चालक व बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।साथ ही घायल व्यक्ति की स्कूटी को चौकी दतौली पर सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है।
मृतक स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम पता अजय निषाद पुत्र झींगुर निवासी नवडीहवा उज्जैनी कला थाना धानेपुर गोण्डा है। उम्र करीब 40 वर्ष है।
परिजनों को सूचित कर दिया गया है अस्पताल परिसर में सगे बहनोई सुरेश निषाद व साले दिनेश कुमार निषाद मौजूद हैं।आवश्यक कारवाही की जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ