अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एबीवीपी राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अंकित शुक्ला द्वारा किया गया ।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अंकित शुक्ला का मौजूद रहे ।प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा विद्यार्थी परिषद आज जिस अपने सर्वोच्च शिखर पर है, उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है।
आप सभी समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि जब तक देश की बागडोर राष्ट्रवादियों के हाथों में है तब तक देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा की तरफ कोई भी देश आंख उठाकर नहीं देख सकता है।
अनुच्छेद 370 का खात्मा, अयोध्या भव्य मंदिर निर्माण, तीन तलाक, लद्दाख व जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित करने जैसे अभूतपूर्व निर्णय व कार्य हैं, जिसको आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह, जिला प्रमुख एमपी तिवारी, पूर्व जिला प्रमुख नितिन शर्मा, विभाग संगठन मंत्री आयुष्मान, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह व डॉ शिखा पांडे सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ