मनकापुर-झिलाही रेल मार्ग पर स्थित पोल संख्या 630/07के निकट एपी इंटर कालेज के पास मंगलवार देर शाम अप ट्रेक पर 40वर्षीय युवक नाम पता अज्ञात व अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव मय हमराही के साथ पहुंच कर शव कब्जे में लेकर आस-पास के लोगो से मृतक की शिनाख्त कराया लेकिन पहचान नही पायी है।
रेलवे के ट्रेक के बगल एक लावारिस साईकिल व दारु की शीशी भी मिली है।साईकिल मिलने से मृतक आस-पास क्षेत्र का होने की आशंका जताई जा रही है।
वही मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव ने बताया कि मृतक युवक का पंचायतनामा भर कर सुबह तक परिजन का इंतजार कर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजा जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ