वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के निर्वाचन की सूचना जारी कर दी है।
उन्होने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के निर्वाचन हेतु नामांकन की अन्तिम तिथि 11 फरवरी 2022 है।
दिनांक 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा तथा 16 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस लेने का समय निर्धारित है।
मतदान दिनांक 03 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 8 बजे और अपरान्ह 4 बजे के बीच सम्पन्न कराया जायेगा तथा मतगणना दिनांक 12 मार्च को होगी।
नामांकन स्थल विकास भवन कक्ष सं0-02 में आज प्रथम दिन 04 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र क्रमशः अक्षय प्रताप सिंह जनसत्ता दल, राम दयाल वर्मा सपा, राम लखन चतुर्वेदी आप व अमरावती चतुर्वेदी आप द्वारा नामांकन प्रपत्र लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ