वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया।
आज दिनांक 04 फरवरी 2022 प्रशिक्षण के दौरान कुल 49 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिनमें कृषि विभाग 02, खाद्य एवं रसद विभाग 01, ग्राम्य विकास 02, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 03, जिला सहकारी बैंक 06, पंचायती राज 01, बेसिक शिक्षा 21, महिला एवं बाल विकास 01, माध्यमिक शिक्षा 09, श्रम विभाग 01, समाज कल्याण 01 व स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के 01 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने समस्त अनुपस्थित मतदान कार्मिको को सचेत करते हुये कहा है कि वह दिनांक 05 फरवरी को प्रशिक्षण स्थल पर पहुॅचकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उनके विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी तथा विभागीय कार्यवाही हेतु विभागाध्यक्ष को सूचित किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ