Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इन मोबाइल नंबरों पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायत

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के जिला नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ/वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने जन सामान्य को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में विधानसभा क्षेत्र 244 रामपुरखास, 245 बाबागंज तथा 246 कुण्डा (कुल तीन विधानसभा) के निर्चाचन व्यय पर्यवेक्षण हेतु व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर (आई0आर0एस0) मोबाइल नम्बर 9151010073 तथा 247 विश्वनाथगंज, 248 सदर, 249  पट्टी तथा 250 रानीगंज (कुल चार विधानसभा) हेतु व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्र नाथ (आई0आर0एस0) मोबाइल नम्बर 9151010077 को नामित किया गया है। 


यदि किसी व्यक्ति को निर्वाचन व्यय अथवा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में कोई शिकायत अथवा सूचना देनी हो तो मोबाइल नम्बर दे सकते है।



उन्होने यह भी बताया है कि व्यय प्रेक्षक से कोई भी व्यक्ति प्रत्येक दिवस के समय प्रातः 10.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक की अवधि में निरीक्षण भवन जिला पंचायत परिसर में व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित शिकायत अथवा सूचना दे सकते है। 


वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध करते हुये कहा है कि वे कोई रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति कोई रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने/धमकाने के मामलों की जानकारी है या निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित कोई शिकायत या सूचना देनी हो तो शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 05342-220571 पर भी सूचित कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे