गोण्डा: दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को चिन्हित करने के बाद उनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया था।
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है।
अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही उसका एक अन्य साथी गन्ने के खेत में छुपा हुआ है। जिसकी पुलिस कांबिंग कर रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव परसापुर में शुक्रवार की शाम अपने घर से शौच के लिए निकली युवती को आरोप है कि महेश यादव ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को बाग में फेंक दिया था।
चुनाव के इस मौसम में दुष्कर्म के बाद हत्या होने के मामले में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।
पुलिस के मुताबिक सर्विस लांस व फॉरेंसिक टीम द्वारा मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया था।
तथा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई थी।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम से गन्ने के खेत में मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान महेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त के पैर में पुलिस की गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
वही इसका एक अन्य साथी गन्ने के खेत में भाग कर छिपने में सफल रहा है। पुलिस गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर कर कांबिंग कर रही है।
अभी तक उसके साथी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव परसापुर में एक युवती के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थी।
उन्होंने कहा कि सर्विस लांस व एसओजी द्वारा पड़ताल किए जाने के बाद महेश यादव और उसके एक अन्य साथी का नाम निकल कर आया था।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी की टीम उसके घर पहुंची थी।
पुलिस से बचने के लिए महेश यादव व उसके एक अन्य साथी ने गन्ने के खेत में घुसकर पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया है।
इसका साथी अभी गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। उसके लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। फिलहाल मात्र 12 घंटे के अंदर युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है।
एक को मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। दूसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या करने वाले लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट मे ट्रायल करा कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
साथ ही साथ मामले को वर्कआउट करने वाली टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ