बी पी त्रिपाठी
धानेपुर, गोंडा: दो दिन पहले हुयी हल्की बरसात और सर्द हवा के झोंको ने धानेपुर क्षेत्र की विधुत आपूर्ति पूरी तरह ठप कर दी है।
शुक्रवार से ही क्षेत्र वासियों की सर्द रातें अँधेरे में गुजर रहीं हैं, बिजली ना आने की वजह से घरों में लगे इन्वर्टर भी रोशनी देने की स्थिति में नही हैं।
सब स्टेशन के कर्मचारियों ने इस सम्बन्ध में बात किये जाने पर बताया की आंधी पानी की वजह से कई जगह लाइन फाल्ट हो गया है पेट्रोलिंग की जा रही है।
ये आलम तब है जब विधान सभा चुनाव सिर पर है, किन्तु जिम्मेदारों को इस बात की तनिक भी परवाह नही है की विधुत आपूर्ति दो दिनों से ठप रहने से जनता पर क्या फर्क पड़ेगा।
फिलहाल तो चुनावी रण में प्रत्याशी पूरे दम खम से जन सम्पर्क और नामांकन में उलझे हैं ।
दूसरी तरह विभागीय अधिकारी कच्छप गति से आपूर्ति ब्यवस्था बहाल करने में जुटे हुए है। किन्तु तीसरे दिन भी आपूर्ति पूरी तरह ठप ही रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ