आर के गिरी
गोण्डा। बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है। सभी धर्मो को साथ लेकर चलने वाली बसपा सर्वजन हिताय का नारा देती है।
बसपा में डाकूओं का राज बंद था। अस्पतालों व नर्सिंगहोमों में लूट खसूट की चल रही योजना बहुत जल्द बंद होने वाली है।
क्योंकि बसपा 200 से पार कर सरकार बनाने वाली है। सरकार बनते ही प्रदेश में भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा।
कलेक्ट्रेट नामांकन कराने पहुंचे गौरा विधानसभा सीठ से बसपा प्रत्याशी निगार फातमा ने सोमवार को कहा कि मौजूदा सरकार में प्रदेश से विकास कही खो गया है।
उसको फिर से लाने के बहुजन समाज पार्टी संकल्पबध होकर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज गरीब बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ रहा है। क्योंकि जिले में एक भी मेडिकल कॉलेज या हास्पिटल मौजूद नहीं है।
उन्होंने कहा कि गरीब महंगे व प्राइवेट अस्पतालों में पैसों के अभाव में नहीं पहुंच पाता। जिस कारण उसे अपना खेत खलिहान घर द्वार सब बेचना पड़ जाता है।
इसके लिए उनकी पहली प्राथमिकता यह है कि जिले में एक बेहतर और अच्छा अस्पताल बने।
उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि बसपा ने अम्बेडकर नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम किया था लेकिन सपा ने उस प्रोजेक्ट को छोड़ अपने सैफई में बनवा लिया।
आरोप है कि सपा ने जो कुछ किया वो सब अपने घर के लिए किया जनता को सिर्फ ठेंगा दिखाया।
मौजूदा भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में तो विकास कही खो गया है। जिसे लाने के लिए बसपा सरकार बनते ही ले आएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ