सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
कुदरहा स्थित राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा के प्रांगण में 25 फरवरी को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का चुनावी जनसभा 25 फरवरी को प्रस्तावित हुआ है।
जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।हेलीपैड के चारो तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग की गई है। महादेवा 311 से एआईएमआईएम व जन अधिकार पार्टी के गठबंधन की प्रत्याशी पूर्णिमा गौतम भी मौके पर मौजूद हैं और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रही है।
प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस चुकी है। मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी और चौकी इंचार्ज कुदरहा दिनेश चंद्र मिश्र मय हमराहियों के साथ कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ