आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी ।कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा ढखेरवा रोड पर तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया ।
ईसानगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर सालिम निवासी फूलमती (42) पत्नी विशम्भर अपने पुत्र संदीप के साथ मोटरसाइकिल से निघासन कस्बे को दवा लेने गई थी ।
वापस आते समय धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ढखेरवा धौरहरा मार्ग पर लालजीपुरवा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी ।
बाइक से गिरी फूलमती ट्रक के पहिए के नीचे आ गई । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ