Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Up election 2022: मनकापुर बीजेपी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जाना हुए मतदान का हाल

कुसुमलता

मनकापुर(सदर)गोण्डा।सोमवार को विधान  भाजपा प्रत्याशी रमापति शास्त्री मतदान के दूसरे दिन अपने कार्यकर्त्ताओ,बूथ अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष व सामर्थको से मिल कर कुशल क्षेम पूछते हुए बूथो पर पडे मतो की जानकारी लेते हुए सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पुनः आप लोगो के आर्शीवाद व सहयोग से प्रयास से योगी की सरकार बनाने के लिये सेवक को विधान सभा मे पहुचाने का कार्य किया है।


मै आप का हमेशा आजीवन आभारी रह कर क्षेत्र का शत-प्रतिशत जनहित में विकास करुगा।


श्री शास्त्री ने भाजपा गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिह के निज आवास कोट पर पहुंच सभी लोगो का अभिवादन किया और भाजपा सांसद से आर्शीवाद लेकर क्षेत्र के हरनाटायर के ग्राम प्रधान अमरनाथ तिवारी,अनूप बाबू,बब्बू सिह,दिलीप तिवारी पूर्व प्रधान,पारस सिह,सीताराम मोदनवाल,प्रधान गुड्डू सिंह,सुनील कुमार सिह,देवपाल सिह,राम अनुज, पवन कुमार, हदनारे, लवकुश झिलाही,बंधवा चौराहा, बाबा कुट्टी, चिरैय्या, टिकरी, किशुनदासपुर गुमटी,आदि जगहो पर जा कर लोगो से मिलकर लोगो को सहयोग व आर्शीवाद के लिये साधुवाद की सज्ञा दी।


इस मौके पर जर्नादन तिवारी, अनूप सिह, कृष्ण कुमार, अंकित, राम कृष्ण आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे