वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य आज राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में जनपद स्तरीय भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें डीएलएड, बी0टी0सी0 एवं बीएड् महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर दिनांक 27 फरवरी को जनपद में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने रंगोली का अवलोकन किया तथा प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की।
रंगोली प्रतियोगिता में डायट अतरसण्ड प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पी0बी0पी0जी कालेज प्रतापगढ़ व तृतीय स्थान पर डा0 जयमंगल सिंह शिक्षण संस्थान भुपियामऊ की छात्रायें रही।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत सभी प्रतिभागियों ने हस्ताक्षर भी किया।
कार्यक्रम में उप निदेशक डायट मो0 इब्राहिम, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ