वासुदेव यादव
अयोध्या। अयोध्या सदर से बसपा प्रत्याशी रवि मौर्या ने चुनाव के अंतिम दिन बड़ी देवकाली से बाइक रैली निकाला, जो शंकरगढ़ दर्शन नगर पारा खान पूरा बाजार होते हुए विभिन्न क्षेत्रों में गई।
इस दौरान मतदाताओं को जागरूक कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की गई।
इस दौरान बसपा प्रत्याशी रवि मौर्या ने कहा कि अयोध्या की जनता बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है और 27 फरवरी को बसपा को वोट देगी। उन्होंने अपील किया कि बसपा सरकार से कोई बेहतर सरकार नहीं हो सकती है।
अतः बहन मायावती के हाथों को मजबूत करने के लिए बसपा को वोट दें। अयोध्या के सेक्टर प्रभारी रोहित गौतम ने कहा कि अयोध्या विधानसभा में बसपा मजबूती से चुनाव लड़ रही है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अयोध्या के पांचों सीटों पर बसपा प्रत्याशी बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं और जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनपद की जनता बदलाव चाहती है। इसलिए जनता बसपा को वोट देगी।
इस दौरान बसपा नेता शालिक राम सागर विजय भाई सतीश गौतम चंदन भाई विजय सागर सहित अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ